Thursday, August 14, 2014

Kuch non vej jokes and engineering jokes

दुर्भाग्यवश सलमा कुछ ज्यादा ही बदसूरत थी.

इतनी बदसूरत कि उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था और ना ही उसकी शादी हो रही थी.

वो बहुत दुखी रहती थी.

आखिर उसने उस्ताद छोटूमल साब से सलाह लेने की सोची.

सलमा उस्ताद छोटूमल साब के पास गई, उस्ताद जी ने सलमा का हाथ देख कर बताया कि इस जन्म में तो उसे कोई मर्द नहीं मिलने वाला . लेकिन उसके अगले जन्म में दुनिया के सारे मर्द उसके कदमों में बिछे बिछे जायेंगे !

सलमा यह सुन कर बहुत खुश हुई.

अगला जन्म लेने के लिए उसका मरना जरुरी है, यह सोच कर वो एक ऊँचे फ्लाई ओवर पर जाकर नीचे कूद गई.

लेकिन वो नीचे सडक पर ना गिर कर केलों से लदे एक ट्रक में गिर गई और गिरते ही बेहोश हो गई.

जब उसे थोड़ा थोड़ा होश आने लगा तो उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और चक्कर भी आ रहे थे, ना ही उसे यह पता था कि वो कहाँ है.

उसने हालात का जायजा लेने के लिए इधर उधर हाथ से छू कर देखा तो उसके हाथ में केले आ रहे थे.

कुसे कुछ कुछ याद आया और उसके चेहरे पर एक लम्बी मुस्कान आई, वो शर्माते हुए बोली- जनाब.जनाब.. ठहरिये. एक एक करके आइये !


-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------

संजय दत्त को 30 दिन की पैरोल मिलने की ख़बर
पढ़कर माँ ने जब मुझसे ये पूछा तो मेरी आँखों से
आंसू बह निकले : "यह देखो आज कल जैल से
भी छुट्टी मिल जाती है, पता नहीं तुम
ऐसी कौन सी कंपनी में काम करते हो..."

-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------

संजय दत्त को 30 दिन की पैरोल मिलने की ख़बर
पढ़कर माँ ने जब मुझसे ये पूछा तो मेरी आँखों से
आंसू बह निकले : "यह देखो आज कल जैल से
भी छुट्टी मिल जाती है, पता नहीं तुम
ऐसी कौन सी कंपनी में काम करते हो..."

-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------

When 2 beggars meet each other  and 2 software engineers meet each other after a long time,
the question asked is the same .......
On which platform are u working these days?


No comments:

Post a Comment