जरुरी सूचना
---------------------
राखी के मात्र एक सप्ताह
पहले फ्रेंड शिप डे-
फ्रेंडशिप बेल्ट बंधवाने से
पहले अच्छी तरह से जांच
परख कर लेवें कि कही
बेल्ट में राखी की मिलावट
तो नहीं है ।
बाद में राज्य या केंद्र सरकार
की कोई जबाब दारी नहीं
होगी ।
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
ये दिल ही तो हे जो जानता है मेरी मोहब्बत का आलम के
मुझे जीने के लिए सांसो की नहीं मेरे दोस्तों की जरुरत हैं!!
💕HapPy FrieNdship Day
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
Osho says: "मनुष्य को छोड़ कर और कोई पशु पागल होने में समर्थ नहीं है। जब तक कि मनुष्य किसी पशु को पागल न करना चाहे, तब तक कोई पशु अपने से पागल नहीं होता, न्यूरोटिक नहीं होता। जंगल में पशु पागल नहीं होते, सर्कस में पागल हो जाते हैं। जंगल में पशु विक्षिप्त नहीं होते, अजायबघर में, "जू' में विक्षिप्त हो जाते हैं! कोई पशु आत्महत्या नहीं करता, स्युसाइड नहीं करता, सिर्फ आदमी अकेला आत्महत्या कर सकता है।
यह जो मनुष्य नाम का रोग है, इस रोग को सोचने, समझने, हल करने के दो उपाय किए गए हैं। एक मेडिसिन है उपाय--औषधि। और दूसरा ध्यान है उपाय--मेडिटेशन। ये दोनों एक ही रोग का इलाज हैं।"
https://play.google.com/store/search?q=dailypedia&c=apps
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
सरदार से पुछा वो आईने के सामने बैठ कर क्यों पढ़ता है..... उसने तीन फायदे बताये।
1...साथ साथ revision होता रहता है।
2.....खुद पर नज़र रहती है कि पढ रहा हूँ या नहीं।
3.....साथ में पढ़ने के लिए company मिल जाती है।
SINGH IS KING.....!
No comments:
Post a Comment