Monday, October 6, 2014

Healthy tips for you.. just read below the line....

God decided to encourage people to have fewer children and introduced an award scheme. During the procedure at one point, he concentrated on learning about the situation in India.
He first met Jawaharlal Nehru in heaven and asked him how many children he had during his time on earth.
Nehru replied: Only one !
Happy with the good family planning adopted, God awarded Nehru with a Celestial Rolls Royce !
Indira Gandhi was next, and God asked the same question.
She replied she had two children.
God thought, not too bad, so he gave her a BMW.
Dr. Radhakrishnan was next in line. God was not pleased to hear that he had six children, and gave him a Maruti-800 as a kind of punishment.
Sometime later, the three (Nehru, Indira and Radhakrishnan) going around in their new cars, saw Mahatma Gandhi on foot!!!
Wondering what went wrong; they asked why God hadn't been merciful with him.
The Mahatma replied in disgust:
"God did not even ask me. Some idiot told him that I am the Father of the Nation"
Fri · Laughter The Best...
=============================
=============================
=============================
‬: Great modern kids. Worth reading
A mom asked her elder kid to explain diwali to his brother ..
.
He replied:
"So look, this dude Ram had, like a big kingdom,
& people liked him but like his step mom or sumthin, was kinda weird and she forced her hubby to send this Ram to some jungle or something..
Coz he was goin for 14yrs, So his wife n bro got along..(U know just 2 chill)
But dude forest was real scary shit.. Was full of devils n things like dat,
but dis dude killed them with arrows..
But den sum bad gangsta- Ravan
picked up his babe Sita..
Dis Dude Ram n his bro got real mad...huh....
So dey got an army of monkeys..don't ask how...Attacked Ravan
got d babe n returned home..People thought atleast dey deserve something.
Dey had no bars or clubs or smoke stuff to party...
So they lit lamps..N this is how it all started .
Mom fainted !!
=============================
=============================
=============================
१Ⓜ
दही मथें माखन मिले,
केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें,
रंग गुलाबी आय..
२Ⓜ
बहती यदि जो नाक हो,
बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें,
सूंघें डाल रुमाल..
३Ⓜ
अजवाइन को पीसिये ,
गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो,
तन कंचन बन जाय..
४Ⓜ
अजवाइन को पीस लें ,
नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों,
सभी बला टल जाय..
५Ⓜ
अजवाइन-गुड़ खाइए,
तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो,
पायेंगे आराम..
६Ⓜ
ठण्ड लगे जब आपको,
सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में,
अदरक पियें उबाल..
७Ⓜ
अदरक का रस लीजिए.
मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें,
सर्दी जाए भाग..
८Ⓜ
रोटी मक्के की भली,
खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका,
टी० बी० भी हो दूर..
९Ⓜ
गाजर रस संग आँवला,
बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही,
पायें सब आराम..
१०Ⓜ
शहद आंवला जूस हो,
मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में,
यौवन स्थिर काम..
११Ⓜ
चिंतित होता क्यों भला,
देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली,
यौवन स्थिर होय..
१२Ⓜ
लाल टमाटर लीजिए,
खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो,
दूर रहे मधुमेह..
१३Ⓜ
प्रातः संध्या पीजिए,
खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये,
नहीं रहे मधुमेह..
१४Ⓜ
सात पत्र लें नीम के,
खाली पेट चबाय,
दूर करे मधुमेह को,
सब कुछ मन को भाय..
१५Ⓜ
सात फूल ले लीजिए,
सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को,
जीवन में हो प्यार..
१६Ⓜ
तुलसीदल दस लीजिए,
उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी,
तन-मन मालामाल..
१७Ⓜ
थोड़ा सा गुड़ लीजिए,
दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए,
चाहे मोहनभोग.
१८Ⓜ
अजवाइन और हींग लें,
लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें,
दर्द दूर हो जाय..
१९Ⓜ
ऐलोवेरा-आँवला,
करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों,
जीवन में हो सिद्धि..
२०Ⓜ
दस्त अगर आने लगें,
चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर,
लें पानी के साथ..
२१Ⓜ
मुँह में बदबू हो अगर,
दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक,
दूर होय तत्काल..
२२Ⓜ
कंचन काया को कभी,
पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला,
करे उसे भी नष्ट..
२३Ⓜ
बीस मिली रस आँवला,
पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये,
बढ़े ज्योति सब दंग..
२४Ⓜ
बीस मिली रस आँवला,
हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में,
फ़ौरन हो आराम..
२५Ⓜ
नीबू बेसन जल शहद ,
मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने,
बेहतर यही उपाय..
२६.Ⓜ
मधु का सेवन जो करे,
सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में ,
वाणी मधुरिम होय.
२७.Ⓜ
पीता थोड़ी छाछ जो,
भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की,
चेहरे पर हो ओज..
२८Ⓜ
ठण्ड अगर लग जाय जो
नहीं बने कुछ काम,
नियमित पी लें गुनगुना,
पानी दे आराम..
२९Ⓜ
कफ से पीड़ित हो अगर,
खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें,
कफ तब बाहर आय..
३०Ⓜ
अजवाइन लें छाछ संग,
मात्रा पाँच गिराम,
कीट पेट के नष्ट हों,
जल्दी हो आराम..
३१Ⓜ
छाछ हींग सेंधा नमक, x
दूर करे सब रोग, जीरा
उसमें डालकर,
पियें सदा यह भोग..।
ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
=============================
=============================
=============================
रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया ।

वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !
हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे 

साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
.....

=============================
=============================
=============================
‬: अहंकार का नाश...
एक समय की बात है कि राजा भोज और माघ
पंडित सैर को गये थे । लौटते समय वे
दोनों रास्ता भूल गये । तब वे दोनों विचार
करने लगे, रास्ता भूल गये अब किससे पूछे ।
तब माघ पंडित ने कहा कि पास के खेत में
जो बुढिया काम कर रही है उससे पूछे ।
दोनों बुढ़िया के पास गये, और कहा राम
राम माँ जी । यह रास्ता कहाँ जायेगा ।
बुढिया ने उत्तर दिया कि यह
रास्ता तो यही रहेगा इसके ऊपर चलने वाले
जायेंगे ।
भाई तुम कौन हो बुढ़िया ने पूछा ?
बहिन हम तो पथिक है राजा भोज बोला ।
बुढ़िया बोली पथिक तो दो है एक सूरज और
एक चन्द्रमा । तुम कौन से पथिक हो ?
भोज बोला हम तो राजा है ।
राजा तो दो है एक इन्द्र और एक यमराज ।
तुम कौन से राजा हो बुढ़िया बोली ?
बहन हम तो क्षमतावान है माघ बोला ।
क्षमतावान दो है एक पृथ्वी और
दूसरी स्त्री । भाई तुम कौन
हो बुढ़िया बोली ?
हम तो साधू है राजा भोज कहने लगा ।
साधू तो दो है एक तो शनि और दूसरा सन्तोष
। भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ?
बहिन हम तो परदेसी है दोनों बोले ।
परदेसी तो दो है एक जीव और दूसरा पे़ड़
का पात । भाई तुम कौन हो बुढ़िया बोली ?
हम तो गरीब है माघ पंडित बोला ।
गरीब तो दो है एक
तो बकरी का जाया बकरा और दूसरी लड़की ।
बुढ़िया बोली
बहिन हम तो चतुर है माघ पंडित बोला ।
चतुर तो दो है एक अन्न और दूसरा पानी । तुम
कौन हो सच बताओ ?
इस पर दोनों बोले हम कुछ भी नहीं जानते ।
जानकार तो तुम हो ।
तब बुढ़िया बोली कि तुम राजा भोज हो और
ये पंडित माघ है । जाओ यही उज्जैन
का रास्ता है ।
=============================
=============================
=============================
Life is a Visiting Card,
Wife is a Memory Card,
pati is A T M card
👰girl fnd is a Debit card
🙋padosan is a greeting card
saali is a Recharg card
👪Mother father is Pan card
saala is a " FARZI CARD "
child is a Identity card
But Friends R "AADHAR" Card
Har jagah pe Kaam Aayege.

No comments:

Post a Comment