Wednesday, October 22, 2014

Bachpan ko yaad karein ya desh ko...

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...
आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!
कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...
आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!
स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!
ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...
काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..
.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!
👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀
✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜
👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥
👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |
🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲
🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |
🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |
🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |
🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |
🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?
और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡
🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...
मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔
वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
.............
==============================
==============================
==============================
In a Bar,a man attended a phone-call: Hello! Yes Honey.
Wife: Darling, I'am in a shopping mall. Shall I buy Jewelry worth Rs. 1 LAKH?
Man: Sure Honey.
Wife: 1 Silk-Saree worth Rs. 20000 dear, shall I?
Man: One saree not enough honey, take 1 more.
Wife: Ok dear, I have your credit-card. Shall I use now?
Man: Sure, with pleasure.
All friends asked him after he put down his mobile: You love your wife this much?
Man: "EXCUSE ME, WHO'S MOBILE IS THIS"?
==============================
==============================
==============================
चीनी सेना की इन्फेंट्री डिवीज़न
main assault weapon के रूप में जिस राइफल का प्रयोग
करती है.., उसे Type 03 अथवा QBZ 03
राइफल
कहा जाता है !
पिछले वर्ष सीमाओं पर चीन
की बढती दादागिरी को ध्यान
में रखते हुए
पहाड़ पर लड़ने के लिए भारतीय
सेना की एक नई
डिवीज़न बनाई गई.. mountain strike corps..
जिसमें 40
हज़ार
जवानों की तैनाती की गई
है !
अब.. मान लीजिये QBZ 03 की एक
गोली की कीमत एक हज़ार
रुपये.., 40
हज़ार भारतीय सैनिकों की हत्या करने
का खर्च....
यदि दो गोली भी मान लें.., तो कोई आठ
करोड़ .. !!
और दीपावली के अवसर पर
चीन हमारे
देश में अनुमानित सात हज़ार करोड़ का माल बेच देता है.. केवल
एक वर्ष
में .. !!
सोचिये.... ऐसी कितनी mountain
strike corps
को सात हज़ार करोड़ रुपयों से समूल नष्ट
किया जा सकता है .. ??
फेसबुक और व्हाट्स एप पर
भारतीयों की संख्या करोड़ों में है देखते
हैं आपमें से कितने लोग सच में
अपनी सेना से प्यार करते है .. !
तो..... इस दीपावली...
क्या देंगे आप चीन को.....
पैसा.. या.. जवाब..??
अगर हम सहायता न करें.., तो क्या औकात इन डेढ़ फुटिए
मेंढकों की .., कि ये छह फुट के
मां भारती के लाल
का सामना भी कर सकें .. !!
और वो जवान..... वो घर से फ़ालतू है क्या जो हर बार
हमारी गलतियों का भुगतान करे.. अपने रक्त
से .. ?? इसलिए चीन
को उसकी औकात दिखाने के लिए
चीनी सामानों का बहिष्कार करें
इस पोस्ट को आगे कम से कम 5 लोगों को फेसबुक/मैसेंजर/व्हात्सअप्प/हाईक से जरुर भेजें......
क्या आप जानते हैं दिवाली पर हिन्दुस्तान का दीवाला निकलता है.... और
चायना की असली दिवाली होती है...???
हम छोटे छोटे सामान जैसे लाइट दिये मोमवती पटाखे आदि चायना के खरीदते है......
पिछले वर्ष
दिवाली विक पर भारत को पचास हजार करोड़ का नुकसान हुआ था......
और इस वर्ष यह नुकसान नब्बे हजार करोड़ तक होने का अनुमान है.....
इस पोस्ट को मजाक समझने की गलती करने का नतीजा होगा महँगाई को बढावा देना......
हमारा आप सभी से विशेष अनुरोध है कि इस दिवाली पर जहाँ तक संभव हो "हिन्दुस्तान की ही बनी हुयी वस्तुओ" का प्रयोग करें...
और भारत बचाओ अभियान मे अपना सहयोग दें....
बूँद बूँद से घडा भरता है.....!!
इस पोस्ट को आगे कम से कम 5 लोगों को फेसबुक/मैसेंजर/व्हात्सअप्प/हाईक से जरुर भेजें......
जय हिन्द !!
जय भारत !!
==============================
==============================
==============================
 

No comments:

Post a Comment