Wednesday, October 22, 2014

IPhone 6 and Milk power

First 'Rabadi'devi became CM
then
'Chai'wala became PM
and now
'Paneer'selvam became CM.
Oh my God !!! Mummy is very right,
'Dudh me bahot shakti hoti hai'.

=============================
=============================
=============================
जिस भी कपल को
हंसते मुस्कुराते बाते करते देखता हूँ
तो मन में बस एक ही ख्याल आता है
.
.
.
या तो बीबी नई है
या
.
.
.
.
उसकी नही है..
😜😝😂

=============================
=============================
=============================
🌿
दो भाई साथ साथ खेती करते थे। मशीनों की भागीदारी और चीजों का व्यवसाय किया करते थे। चालीस साल के साथ के बाद एक छोटी सी ग़लतफहमी की वजह से उनमें पहली बार झगडा हो गया था झगडा दुश्मनी में बदल गया था।
एक सुबह एक बढई बड़े भाई से काम मांगने आया. बड़े भाई ने कहा "हाँ ,मेरे पास तुम्हारे लिए काम हैं। उस तरफ देखो, वो मेरा पडोसी है, यूँ तो वो मेरा भाई है, पिछले हफ्ते तक हमारे खेतों के बीच घास का मैदान हुआ करता था पर मेरा भाई बुलडोजर ले आया और अब हमारे खेतों के बीच ये खाई खोद दी, जरुर उसने मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया है अब मुझे उसे मजा चखाना है, तुम खेत के चारों तरफ बाड़ बना दो ताकि मुझे उसकी शक्ल भी ना देखनी पड़े."
"ठीक हैं", बढई ने कहा।
बड़े भाई ने बढई को सारा सामान लाकर दे दिया और खुद शहर चला गया, शाम को लौटा तो बढई का काम देखकर भौंचक्का रह गया, बाड़ की जगह वहा एक पुल था जो खाई को एक तरफ से दूसरी तरफ जोड़ता था. इससे पहले की बढई कुछ कहता, उसका छोटा भाई आ गया।
छोटा भाई बोला "तुम कितने दरियादिल हो , मेरे इतने भला बुरा कहने के बाद भी तुमने हमारे बीच ये पुल बनाया, कहते कहते उसकी आँखे भर आईं और दोनों एक दूसरे के गले लग कर रोने लगे. जब दोनों भाई सम्भले तो देखा कि बढई जा रहा है।
रुको! मेरे पास तुम्हारे लिए और भी कई काम हैं, बड़ा भाई बोला।
मुझे रुकना अच्छा लगता ,पर मुझे ऐसे कई पुल और बनाने हैं, बढई मुस्कुराकर बोला और अपनी राह को चल दिया.
दिल से मुस्कुराने के लिए जीवन में पुल की जरुरत होती हैं खाई की नहीं। छोटी छोटी बातों पर अपनों से न रूठें।
"दीपावली आ रही है घरेलू रिश्तों के साथ साथ सभी दोस्ती के रिश्तों पर जमी धूल भी साफ कर लेना, खुशियाँ चार गुनी हो जाएंगी"
आने वाली दीपावली आप सभी के लिए खुशियाँ ले कर आए।
🌿

=============================
=============================
=============================
Ebola reached Maharashtra unfortunately!!
Infected person-Rakesh Bhandhari worked in an IT Company,Pune expired today.
Please take precautions against this Virus and spread the awareness!!
Friends plz eat Honey as much as possible to safeguard yourself from this virus ebola becz this virus directly effects Human Blood Cells. Honey is for the Blood Cells so this is a precaution to save u from the ebola virus...
*SENT AS RECEIVED*
Ebola virus Spread in mumbai toooo
Use Cold water to take your bath in the morning, when you want to drink water use hot water..
It is said to be a traditional vaccine for Ebola.
Please don't keep this information to yourself send to all your contacts...

=============================
=============================
=============================
I-Phone 6 लगातार छठा ऐसा फ़ोन है

































जो मेरे पास नहीं है..."
😂😂😂

=============================
=============================
=============================
 

No comments:

Post a Comment