Monday, September 15, 2014

Alia Bhatt jokes, bill gates in lunch and questions to solve

 ईश्वर की तरफ से शिकायत:
मेरे प्रिय...
सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे, मैं तुम्हारे बिस्तर के
पास ही खड़ा था।
मुझे लगा कि तुम मुझसे कुछ बात
करोगे।
तुम कल या पिछले हफ्ते हुई किसी बात
या घटना के लिये मुझे धन्यवाद कहोगे।
लेकिन तुम
फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए और
मेरी तरफ देखा भी नहीं!!!
फिर मैंने सोचा कि तुम
नहा के मुझे याद करोगे।
पर तुम इस उधेड़बुन में लग
गये कि तुम्हे आज कौन से कपड़े पहनने है!!!
फिर जब
तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे और अपने ऑफिस के
कागज़ इक्कठे करने के लिये घर में इधर से उधर
दौड़ रहे थे...तो भी मुझे लगा कि शायद अब तुम्हे
मेरा ध्यान आयेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फिर जब तुमने आफिस जाने के लिए ट्रेन
पकड़ी तो मैं समझा कि इस खाली समय का उपयोग
तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे पर तुमने थोड़ी देर
पेपर पढ़ा और फिर खेलने लग गए अपने मोबाइल में
और मैं खड़ा का खड़ा ही रह गया।
मैं तुम्हें बताना चाहता था कि दिन का कुछ
हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और
भी अच्छी तरह से होने लगेंगे, लेकिन तुमनें मुझसे बात
ही नहीं की...
एक मौका ऐसा भी आया जब तुम
बिलकुल खाली थे और कुर्सी पर पूरे 15 मिनट यूं
ही बैठे रहे,लेकिन तब भी तुम्हें मेरा ध्यान
नहीं आया। दोपहर के खाने के वक्त जब तुम इधर-
उधर देख रहे थे,तो भी मुझे लगा कि खाना खाने से
पहले तुम एक पल के लिये मेरे बारे में सोचोंगे,लेकिन
ऐसा नहीं हुआ।
दिन का अब भी काफी समय बचा था।
मुझे
लगा कि शायद इस बचे समय में हमारी बात
हो जायेगी,लेकिन घर पहुँचने के बाद तुम
रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त हो गये।
जब वे काम निबट गये तो तुमनें टीवी खोल
लिया और घंटो टीवी देखते रहे। देर रात थककर
तुम बिस्तर पर आ लेटे।
तुमनें अपनी पत्नी,
बच्चों को शुभरात्रि कहा और चुपचाप चादर ओढ़कर
सो गये।
मेरा बड़ा मन था कि मैं
भी तुम्हारी दिनचर्या का हिस्सा बनूं...
तुम्हारे
साथ कुछ वक्त बिताऊँ...
तुम्हारी कुछ सुनूं...
तुम्हे कुछ
सुनाऊँ।
कुछ मार्गदर्शन करूँ तुम्हारा ताकि तुम्हें
समझ आए कि तुम किसलिए इस धरती पर आए हो और
किन कामों में उलझ गए हो, लेकिन तुम्हें समय
ही नहीं मिला और मैं मन मार कर ही रह गया।
मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूँ।
हर रोज़ मैं इस बात
का इंतज़ार करता हूँ कि तुम मेरा ध्यान करोगे और
अपनी छोटी छोटी खुशियों के लिए मेरा धन्यवाद
करोगे। पर तुम तब ही आते हो जब तुम्हें कुछ चाहिए
होता है। तुम जल्दी में आते हो और अपनी माँगें मेरे
आगे रख के चले जाते हो।और मजे की बात तो ये है
कि इस प्रक्रिया में तुम मेरी तरफ देखते
भी नहीं। ध्यान तुम्हारा उस समय भी लोगों की तरफ
ही लगा रहता है,और मैं इंतज़ार करता ही रह
जाता हूँ।
खैर कोई बात नहीं...हो सकता है कल तुम्हें
मेरी याद आ जाये!!!
ऐसा मुझे विश्वास है और मुझे तुम
में आस्था है।
आखिरकार मेरा दूसरा नाम...
आस्था और विश्वास ही तो है।
.
.
.
तुम्हारा
ईश्वर...

 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 . Very nice msg.. Read twice..
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿🌿🌿
जीवन का सबसे बड़ा अपराध -
किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि -
किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿🌿🌿
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿🌿🌿
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿🌿🌿
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿🌿🌿
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
🌿🌿🌿
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह
नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि,
कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में
मायूसी पैदा करती है।
🌿🌿🌿
कौन देता है उम्र भर का सहारा।
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
🌿🌿🌿
♻ सुखी जीवन के ६ मन्त्र ♻
☑ अगर 'पूजा' कर रहे हो - तो 'विश्वास' करना सीखो !
☑ 'बोलने' से पहले - 'सुनना' सीखो !
☑ अगर 'खर्च' करना है - तो 'कमाना' सीखो !
☑ अगर 'लिखना' है - तो 'सोचना' सीखो !
☑ 'हार' मानने से पहले - फिर से 'कोशिश' करना सीखो !
☑ 'मरने' से पहले - खुल के 'जीना'
Send to 5 people and see your good time start from
next minute.....

 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 एक हसीन लडकी राजा के
दरबार में डांस कर
रही थी..
.
(राजा बहुत बदसुरत था)
.
लडकी ने राजा से एक
एक सवाल की इजाजत
मांगी...
.
राजा ने कहा, 'चलो पुछो.'
.
लडकी ने कहा,'जब
हुसन बंट रहा था
तब आप कहां
थे..??
.
राजा ने गुस्सा नही
किया बल्कि
मुस्कुराते हुवे कहा
'जब तुम हुस्न की लाइन्
में खडी हुस्न ले
रही थी,
.
तो में किस्मत की
लाइन में खडा किस्मत ले
रहा था....
.
और आज तुझ जेसी
हुस्न वालीयां मेरी
गुलाम की तरह
नाच रही है..
.
इसलीय शायर
खुब कहते है,
.
"हुस्न ना मांग
नसीब मांग ए दोस्त,
हुस्न वाले तो
अक्सर
नसीब वालों के गुलाम
हुआ करते है..
must read
  
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 We Build the world(Civil)
We create the magic(CS/IT)
We move the world(Mech/Auto)
We give power to the world (EEE)
We Connect the world n make it
smaller (EC/TC).....
... We are the World and it's creators
coz
Scientists Invent d world that
already exists...
But ENGINEERS create d world dat
never existed...
Proud to be an Engineer...
Wishing a very very HAPPY
ENGINEERS DAY ...🔧🔩✒📐📏📒📔🔬🔭
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  We r Cheaters.. But v dont cheat Humanity!!
We hate Study.. But v love Technology!!
We flirt with flirters.. But v r lovers!!
World cant Change us, But v can change the World!!
We dont hav Books in Hand.. But hav Revolutionary Ideas in Mind!!......
We r d rarest common Race on Earth..!! Meet us......
We r d ENGINEERS!!!
HAPPY ENGINEERS DAY
  
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  हम रोज मन्दिर जाते हे भगवान को याद करते हे.
कभी गलती से भगवान ने याद कर लिया तो😜😜😜😜😜😜😜
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 एक लड़का हर sunday सुबह सुबह
तालाब के किनारे
jogging करने जाता था. और हमेशा एक
बूढी महिला को देखता था. जो किनारे पर
बनी बेंच
पर बैठकर तालाब के छोटे छोटे कछुओ
को उठाकर
उनकी पीठ साफ़ किया करती थी.. एक
ऐसे
ही sunday को जब वो लड़का वहाँ से
गुज़रा तो उसी महिला को देखा.. इस बार
वो उनके
पास गया और पूछा.. "नमस्ते, मैं
हमेशा आपको कछुओ
की पीठ साफ़ करते हुए देखता हूँ.. आप
ऐसा क्यों करती है?" महिला ने पहले
तो उसे देखा,
और फिर शांत मुस्कराहट के साथ कहा- "
मैं हर
रविवार को यहाँ आती हूँ.. और
शान्ति का सुख लेते
हुए.. इन छोटे छोटे दोस्तों के कवच साफ़
करती हूँ.. ..
दरअसल, इनकी पीठ पर जो काई, और
दूसरी चीज़े
चिपकी रह जाती है.. उनसे इनके कवच
की गर्मी पैदा करने की क्षमता कम पड़
जाती है.
और तैरने में भी इन्हें तकलीफ देती है.. कुछ
सालो में
इनके कवच कमजोर भी पड़ जाते है..
इसलिए मैं
यहाँ बैठकर इन्हें साफ़ करती हूँ.."
लड़का थोडा हैरान था.. वो बोला " ये है
तो बहुत
ही अच्छी बात है.. और मैं समझ सकता हूँ
की ये एक
अच्छा काम है पर..
क्या आपको नहीं लगता की दुनिया भर में
न जाने ऐसे
कितने कछुए होगे. और शायद उनकी मदद
करने के लिए
कोई नहीं है.. आपको नहीं लगता की आप
अपने वक़्त
का बेहतर इस्तेमाल कर सकती हैं.."
महिला ने कहा, "
मुझे इसे करने में ख़ुशी मिलती है..
दुनिया में बदलाव
पैदा करने का ये मेरा तरीका है."
लड़का और
भी हैरान हुआ.. बोला "इससे
भला दुनिया में
कैसा बदलाव आएगा?" महिला ने अपने
हाथ में रखे
कछुए की तरफ इशारा करते हुए कहा.. "
भले
ही पूरी दुनिया में इससे कोई बदलाव न
आये.. पर इस
छोटे से कछुए से पूछो, मेरे इस कार्य से
इसके जीवन में
कितना बड़ा बदलाव आएगा" सबक:
यदि आप
सहायता करने के काबिल है. तो करें.
हो सकता है
आपके द्वारा की हुई छोटी सी मदद
पूरी दुनिया में
बदलाव की लहर न ला पाए. पर वो एक
व्यक्ति,
जिसकी आपने हेल्प की है,
उसकी दुनिया आप खुशहाल
कर सकते है. ——
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 मेरी तो हँसी ही नहीं रुक रही यार...
बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के बिज़नेस के लिए
चेयरमैन की जॉब लिए एन इंटरव्यू रखा... इंटरव्यू के लिए 5000
लोग एक बड़े होल में इकट्ठा हुए...
इन सब में एक कैंडिडेट इन्दौर से भी थे... नाम था 'गमलाराम'
बिल गेट्स: इंटरव्यू में आने के लिए आप सबका शुक्रिया... जो लोग
java नहीं जानते हैं, वो जा सकते हैं
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
'गमलाराम' ने मन में सोचा, "मुझे कौन-सा ससुरी java
आती है... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे
क्या होता है"
बिल गेट्स: जिन लोगों को 100 लोगों से बड़ी टीम को मैनेज करने
का तजुर्बा नहीं हैं, वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
'गमलाराम' ने मन में सोचा, "मैंने तो ससुरी भैंस भी एक साथ 3 से
ज्यादा नहीं चराई... ये 100 लोगों की टीम मैनेज करने की बात कर
रहा है... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे
क्या होता है"
बिल गेट्स: जिन लोगों के पास मैनेजमेंट का डिप्लोमा नहीं है,
वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
'गमलाराम' ने मन में सोचा, "मैंने तो 8वी क्लास में ही स्कूल छोड़
दिया था... ये ससुरा डिप्लोमा की बात कर रहा है... ... लेकिन रुकने
में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-आगे क्या होता है..."
सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा: जो लोग जापानी भाषा में बात
नहीं कर सकते, वो जा सकते हैं...
(ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़ कर चले गए)
'गमलाराम' ने मन में सोचा, "मुझे तो जापानी भाषा का एक शब्द
भी नहीं आता... लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है... देखते हैं आगे-
आगे क्या होता है..."
अब 'गमलाराम' ने पाया की वो खुद और सिर्फ़ एक ही और
candidate इंटरव्यू के लिए बचे हैं... बाकी सब जा चुके थे...
बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा, "जैसा की आप
देख सकते हैं कि अब सिर्फ़ आप दोनों ही हैं candidate बचे हैं
जो जापानी भाषा जानते हैं... में चाहूँगा कि आप दोनों आपस में
जापानी में बात करके दिखाएँ"
'गमलाराम' धीरे से दूसरे candidate से बोला, "का रेते हो भिया ..??"
दूसरे ने जवाब दिया, " जबरन कालोनी .. ... "
  
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 🐞2 cockroach ICU mein ek doosre ke bagal ke bed mein zakhmi halat me admit the...
ek ne doosre se poocha.... HIT ya chappal??🐾
nahi yaar, yeh ladkiyaan bhi dekh dekh kar itna chillatii hai, ki heart attack aa gaya 😆😆😆😆😛😅
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================

जयपुर: जयपुर के बिल्डर आदित्य जैन ने
अपनी मंगेतर को एक ऐसा बर्थडे गिफ्ट
दिया कि जिसने भी देखा वह देखता रह
गया। आदित्य जैन ने मंगेतर
प्राची को बर्थडे पर ओरिजनल गुलाब के
फूलों से सजी एक अनोखी ड्रेस गिफ्ट की।
इस ड्रेस को गुलाब के फूलों से
सजाया गया है।
जहां यह ड्रेस पार्टी में मौजुद
सभी को आकर्शित कर रही थी वहीं इस
ड्रेस की कीमत भी कम चौंकाने
वाली नहीं थी। आदित्य को इसे तैयार
करवाने में एक लाख रुपए से अधिक खर्च करने
पड़े। जानकारी के मुताबिक इस ड्रेस के
लिए गुलाब के फूल कोलकाता से मंगलवाए
गए। 7 हजार गुलाब के फूलों से बनी इस ड्रेस
का वजन 67 किलो है। जयपुर में तैयार इस
ड्रेस जब पार्टी में प्राची ने पहना तो हर
कोई देखते ही रह गया।
आदित्य ने बताया कि वास्तविक
गुलाबों से सजी इस ड्रेस को तैयार करने में
कारीगरों को करीब 5 घंटे लगे। इसपर एक
लाख रुपए से अधिक खर्चा हुआ। वहीं इस
ड्रेस का पहनने वाली प्राची का कहना हैं
कि इसे पहनना भी कम चुनौतीपूर्ण
नहीं था। इसे पहनने के लिए उन्हें करीब डेढ
घंटे का समय लग गया। उनका कहना है
कि यह समय उनके लिए क्रेजी कर देने
वाला था।
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  संता को भोजपुरी बोलने का भूत
सवार हुआ।
.
उसने अपनी गर्लफ्रेंड
को भोजपुरी में एक
शायरी सुनाई,
जिसके बाद गर्लफ्रेंड ने उसे बहुत
पीटा!
.
.
.
अर्ज है...
.
.
.
ताजमहल कउन चीज बा,
हम एकरो से बड़ इमारत बनवा देब...
मुमताज त मर के दफन भइल रहे,
तोके ससुरी हम जिंदे दफना देब!
  
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  U cant beat this creativity::------
Height..of tp msg..😛😛😛
Pankaj fell in love
Pankaj married
Pankaj divorced
Pankaj udaas
Sonia was walking.
Sonia slipped.
Sonia fell into the drain.
Sonia Gandhi 😝
Sameera went to a parlor
Sameera did her hair
Sameera did her makeup
Sameera Reddy
Kangana hit the ball
Kangana took a single
Kangana did not reach the crease
Kangana Ranaut.
Hrithik buys bulb
Hrithik puts bulb in socket
Hrithik switches bulb on
hrithik roshan💡💡💡
Lance arms weak.
Lance joins gym.
Lance does chin-ups.
Lance Armstrong
😝😝😆😜
Poonam puts Chuna
Poonam puts Kathha
Poonam puts Gulkand
Poonam puts supari
Poonam Pandey
😂😂😂😂
Anil menbatti
Anil agarbatti
Anil dhoop
Anil kapoor
😜
Umar walking on the road
Umar got kidnapped
Umar not found by family
Umar gul
Manisha purchased a cycle
Manisha started riding cycle
Manisha's height increased
Manisha lamba
😝😝
William making fruit shake
William took pears
William put them in glass
William shakespeare😂
Mika went to studio
Mika went to recording room
Mika took the mike
Mika singh😂
😂😂😂😂😂😂😂😂
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 Deadly:
🍕🍕
Teacher : Name different type of Cheese.
Banta :
1. White
2. Cottage
3. Mozarella
4. Cheddar
5. Swiss blue
6. Bekhudi
7. Zindagi
Teacher : Wait a minute, what is 'Bekhudi' and 'Zindagi'?
Banta : Hosh walon ko khabar kya, 'Bekhudi' kya cheese hai. Ishq kijiye phir samjhiye, 'Zindagi' kya cheese hai.... 


==============================================
===========================================
===========================================

Alia bhatt: Hey dad, what plans for weekend ?
Mahesh bhatt: Income Tax Returns

Alia bhatt: Hey first part kab release hua tha?
Mahesh bhatt: jaa meri ma, tu shooting pe jaa!!!
Died Laughing....

100 metre ki race ho rahi thi...
Referee said '1,2,3 GO!'...
Everybody started running except Alia bhatt.
Referee - y r u not running...?
Alia - My number is 4

-----------------------------
SBI Bank: Humara bank aapko bina interest ke loan de raha hai....
Alia bhat:
Agar dene mein interest hi nahi hai to kyu de rahe ho? Nahi chahiye....

-----------------------------
Once there was a mirror that killed anyone who lied..
FRENCH : I think I dont smoke (died)
AMERICAN : I think I love my wife (died)
ALIA BHATT: I think.. (died)

-----------------------------
Alia bhatt and varun dhawan are walking on a road, and they find a 1000 rupee note lying down.
Alia - what should we do now?
Varun- we'll take 50:50.
Alia- what about the remaining 900?
😬😵😵😵😬😬😬
-----------------------------
Alia Bhatt: Let's go for movie .
Varun: Shit, I've got a doctor's appointment today..
Alia Bhatt: Just cancel it,Tell him you're sick.
😛😛-----------------------------
Alia reading newspaper..
News:
"Indian athlete lost gold medal in long jump"
Aalia comments:
Idiot !!
Who told him to wear gold medal while jumping!!!
😅
Deepika Padukone : I have more Fans than You..
Alia Bhatt: Big deal, I have AC at Home.


No comments:

Post a Comment