Thursday, September 25, 2014

Hariwansh rai bacchan kee kuch kavitaayin or jokes saath mein

 
इंडिया वाले मेट्रो में किसी को सीट तक तो देते नहीं , और बिलावल भुट्टो कश्मीर लेने चला है  ।
 
 
========================================
========================================
========================================
 
 
 
 
मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...
चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...
सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए....
छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं..
आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...
दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था...
कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे...
इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था...
रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...
पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...
मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...
अब शायद कुछ पा लिया है
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है।
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है!!
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते
--हरिवंशराय बच्चन
  
========================================
========================================
========================================
घूम घूम कर दो घंटे शॉपिंग करने के बाद
2 औरतों ने 100 ग्राम वजन कम किया।
यह पता लगते ही दोंनों ने तय किया कि,
वो दोंनों रोज शॉपिंग करेंगीं!!
.
यह सुनते ही उनके पतियों का वजन
5 किलो कम हो गया !!!
😆😆😆
  
========================================
========================================
========================================
श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर से नदारद है।
जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...
तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे
पति जी कॉफी का कप हाथ में ले कर,
विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।
पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से
आँसू पोंछते देखती रही।
फिर पति के पास गई और बोलीं, "क्या बात है, डियर? तुम इतनी रात
गए यहाँ क्या कर रहे हो..?"
पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। "तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब
तुम सिर्फ 18 साल की थीं?"
पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।
पत्नी पति के प्यार को देख कर भाव
विभोर हो गई, बोली, "हाँ, याद
है..।"
कुछ रुक कर पति जी बोले "याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें
मेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' ।                             पत्नी हाँ हाँ.. याद है..।"
"याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर
बन्दूक रख कर कहा था,
"या तो इस से शादी कर लो, या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा..।"
"हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।"
अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला.. "





…आज मैं छूट
गया होता...!!"

Dedicate to All. Married
  
========================================
========================================
========================================
 

No comments:

Post a Comment