Friday, September 5, 2014

Aaj kavita sunne ka mann kar raha hey

 रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाले लड़के
की नजरें अचानक
एक बुजुर्ग दंपति पर पड़ी।
उसने देखा कि वो बुजुर्ग
पति अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर
उसे सहारा देते हुए चल रहा था ।
.
थोड़ी दूर जाकर वो दंपति एक खाली जगह
देखकर बैठ गए ।
कपड़ो के पहनावे से वो गरीब ही लग रहे
थे ।
.
तभी ट्रेन के आने के संकेत हुए और
वो चाय वाला अपने
काम में लग गया।
शाम में जब वो चाय वाला वापिस स्टेशन
पर आया तो देखाकि
वो बुजुर्ग
दंपति अभी भी उसी जगह बैठे
हुए है ।
.
वो उन्हें देखकर कुछ सोच में पड़ गया ।
देर रात तक जब चाय वाले ने उन बुजुर्ग
दंपति को उसी जगह पर
देखा तो वो उनके पास गया और उनसे पूछने
लगा: बाबा आप
सुबह से यहाँ क्या कर रहे है ?
आपको जाना कहाँ है ?
.
बुजुर्ग पति ने अपना जेब से कागज का एक
टुकड़ा निकालकर
चाय वाले को दिया और कहा: बेटा हम
दोनों में से किसी को
पढ़ना नहीं आता,इस कागज में मेरे बड़े
बेटे का पता लिखा
हुआ है ।मेरे छोटे बेटे ने कहा था कि अगर
भैया आपको लेने
ना आ पाये तो किसी को भी ये
पता बता देना,
आपको सही
जगह पहुँचा देगा ।
.
चाय वाले ने उत्सुकतावश जब वो कागज
खोला तो उसके होश
उड़ गये । उसकी आँखों से एकाएक आंसूओं
की धारा बहने लगी ।
.
उस कागज में लिखा था कि.........
"कृपया इन दोनों को आपके शहर के
किसी वृध्दाश्रम में
भर्ती करा दीजिए, बहुत बहुत
मेहरबानी होगी..."
दोस्तों ! धिक्कार है ऐसी संतान पर, इसके
बजाय तो बाँझ
रह जाना अच्छा होता है !
इसको इतना शेयर करो कि कोई हरामी औलाद
यह पढ़े
तो साला जाग जाये !
यह पोस्ट मेरे दिल को छू गई है & आपके
दिल की मैं
कह नहीं सकता !
अगर आपके दिल छुई है तो is post ko share kre........
 
 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
 

 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
🙏Mata guru hain, Pita bhi guru hain,
Vidyalay ke adhyapak bhi guru hai
Jisse bhi kuch sikha hain humne,
Humaare liye har wo shaks guru h
Happy Teachers Day to all  🙏
 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
 A Month before Exams, we prefer the books of
Foreign Authors
.
.
A Week before Exams, we prefer the books of
Local Authors
.
.
A day before Exam,
trying to read
Our Own Notes
.
.
On the day of Exam,
.
.
We become
Authors.
.
.
"Yaar!
Tu bass Heading bata baaki main khud likh lunga." 😛
 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
पुरानी पेंट रफू करा कर पहनते जाते है, Branded नई shirt देने पे आँखे दिखाते है
टूटे चश्मे से ही अख़बार पढने का लुत्फ़ उठाते है, Topaz के ब्लेड से दाढ़ी बनाते है
पिताजी आज भी पैसे बचाते है ….
कपड़े का पुराना थैला लिये दूर की मंडी तक जाते है,
बहुत मोल-भाव करके फल-सब्जी लाते है
आटा नही खरीदते, गेहूँ पिसवाते है..
पिताजी आज भी पैसे बचाते है…
स्टेशन से घर पैदल ही आते है
रिक्सा लेने से कतराते है
सेहत का हवाला देते जाते है ...
बढती महंगाई पे चिंता जताते है
पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....
पूरी गर्मी पंखे में बिताते है,.........
सर्दियां आने पर रजाई में दुबक जाते है
AC/Heater को सेहत का दुश्मन बताते है,
लाइट खुली छूटने पे नाराज हो जाते है
पिताजी आज भी पैसे बचाते है
माँ के हाथ के खाने में रमते जाते है, बाहर खाने में
आनाकानी मचाते है
साफ़-सफाई का हवाला देते  जाते है,मिर्च, मसाले और
तेल से घबराते है
पिताजी आज भी पैसे बचाते है…
गुजरे कल के किस्से सुनाते है,...........
कैसे ये सब जोड़ा गर्व से बताते है........
पुराने दिनों की याद दिलाते है, ...........
बचत की अहमियत समझाते है ...........
हमारी हर मांग आज भी,फ़ौरन पूरी करते जाते है
अब पता लगा पिताजी हमारे लिए ही पैसे बचाते है ...
A SALUTE TO LOVING FATHER
 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
 मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं..
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं..
कदमो को बाँध न पाएंगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नही हूँ मैं..
सब्र का बाँध टूटेगा, तो फ़ना कर के रख दूंगा,
दुश्मन से जरा कह दो, अभी गरजा नही हूँ मैं..
दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नही हूँ मैं..
" साथ चलता है, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नही हूँ मैं.....
 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
 Importance of friends
      खुशी भी दोस्तो से है 
       गम भी दोस्तो से है 
    तकरार भी दोस्तो से है 
   💖 प्यार भी दोस्तो से है 💖
    रुठना भी दोस्तो से है 
   💞 मनाना भी दोस्तो से है 💞
     बात भी दोस्तो से है 
   मिसाल भी दोस्तो से है 
     नशा भी दोस्तो से है 
     शाम भी दोस्तो से है 
   मौहब्बत भी दोस्तो से है 
   ❤ इनायत भी दोस्तो से है ♥
    💕 काम भी दोस्तो से है 💕
      नाम भी दोस्तो से है 
     ख्याल भी दोस्तो से है 
   💖 अरमान भी दोस्तो से है 💖
    ख्वाब भी दोस्तो से है 
     माहौल भी दोस्तो से है 
      यादे भी दोस्तो से है 
      सपने भी दोस्तो से है 
      अपने भी दोस्तो से है 
         ❤ या यूं कहो यारो ♥
💞अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है💞
 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
--हरिवंशराय बच्चन
दाेस्ती...!
ना कभी इम्तिहान लेती है,
ना कभी इम्तिहान देती है ।
दाेस्ती ताे वाे है -
जाे बारिश में  भीगे चेहरे पर भी,
आँसुओं काे पहेचान लेती है ।
आज रब से मुलाकात की;
थोड़ी सी आपके बारे में बात की;
मैंने कहा क्या दोस्त है;
क्या किस्मत पाई है;
रब ने कहा संभाल के रखना;
मेरी पसंद है, जो तेरे हिस्से में आई है,
दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर ,
बाते रह जाती है कहानी बनकर ,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर........
 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
प्यार वो हैं...जब माँ रात को आती है और कहती हैं~>"सोजा बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना
"प्यार वो हैं ...जब हम tution से वापस आये और पापा कहे->"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते
"प्यार वो है....जब भाभी कहेती हैं ->>"ओये हीरो;लड़की पटी की नही
"प्यार वो हैं....जब बहन कहती हैं->>"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
"प्यार वो हैं....जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-->>>"चल नौटंकी कही घुमने चलते हे
"प्यार वो है...जब दोस्त कॉल करके कहे--->>"ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया
"यह है सच्चा प्यार।इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं;प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉयफ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।

 
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------
दिन के शुरुआत में चिंताएँ, समस्याएं, परेशानियाँ... मतलब आप अभी भी जिंदा हैं।
कपड़े अगर आपको सही फिटींग से नहीं आ रहे... मतलब आपका खानपान अच्छा है।
आपकी आंखों में आंसू... मतलब कोई हे जिसकी आप केयर करते हैं या केयर चाहते हैं।
पार्टी के बाद गंदा पड़ा हुआ घर...किचन...मतलब आपके आसपास आपके फ्रेंड्स हैं।
छत जिसकी मरम्मत करना है... मतलब आपके पास घर है।
टैक्स जो चुकाना है... मतलब आप बेरोजगार नहीं हैं।
आपके मोबाइल स्क्रीन पर मेसेज... मतलब कोई है जो आपको याद करता है।
मित्रों, आइए हम जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच (आप्टीमीस्टीक) रखें... क्योंकि आपके आसपास जो कुछ भी होता है...किसी कारणवश होता है।
 हँसते रहें  मुस्कुराते रहें  स्वस्थ रहें।
Keep Smiling. Stay Happy... Healthy...Fit...
 
 

No comments:

Post a Comment