Sunday, July 27, 2014

Bhahwant man - achhe din kab aane waale hein

2 dost safar pe ja rahe the 

Raaste me raat hogai aur wo TENT laga k so Gaye 

RAAT ko 1 dost ki ankh khuli, usne dusre ko jaga k kaha 

"Asman ki tarf dekh k bataa tujhe kya nazar aa raha hai" ??? 

2nd dost: "Bahut saare sitaare" 

1st Dost: "Is se kya pata chalta hai" 😯

2nd Dost: "Aasman saaf hai, baarish nahi hogi" 💧💧💧

1st Dost: "Abe Newton ki aulaad,
Tent chori ho gaya  hai.." 😆

-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने संसद में बजट पर बहस के दौरान एक कविता पढ़ी, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद की कविता, 'अच्छे दिन कब आने वाले हैं', यहाँ पढ़िए.

पहले किराया बढ़ाया रेल का

फिर नंबर आया तेल का

ख़ुद ही दस साल करते रही नुक्ताचीनी

आते ही दो रुपए किलो महंगी कर दी चीनी

हर कोई सपने दिखाकर आम आदमी को ठग रहा है

आम आदमी को अब डर चीन से नहीं, चीनी से लग रहा है

दुनिया मून पर, सरकार हनीमून पर

पूछ रहे सारे देश के चायवाले हैं

महँगाई की वजह से खाली चाय के प्याले हैं

लोगों को दो वक़्त की रोटी के लाले हैं

सरकार जी बता दीजिए, अच्छे दिन कब आने वाले हैं

शायद पता नहीं कि इराक़ है किस इलाक़े में

भारतीय इराक़ में फँसे हैं, सुषमा जी गई थीं ढाके में

हमारे देश के लोग बहुत हिम्मतवाले हैं

जिन्होंने महँगाई के दौर में बच्चे पाले हैं

लूटने वाले ज़्यादा, बस गिनती के रखवाले हैं

सरकार जी प्लीज़, बता दीजिए अच्छे दिन कब आने वाले हैं

मेरे सपने में कल रात बुलेट ट्रेन आई

मैंने कहा, बधाई हो जी बधाई

सुना है तुम मेरे देश आ रही हो, तरक्की की स्पीड बढ़ा रही हो

बुलेट ट्रेन बोली, मेरा शिकवा किसी गाय या भैंस से नहीं

अरे, मैं बिजली से चलती हूँ, गोबर गैस से नहीं

प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण लोगों को खूब जँचे हैं

विदेश से काला धन आने में पचास दिन बचे हैं

हम तो आम आदमी पार्टी वाले हैं

हमने तो हर सरकार से डंडे खा ले हैं

हमने तो सड़कों पर और पार्लियामेंट में

ये पूछने के लिए मोर्चे संभाले हैं

अच्छे दिन कब आने वाले हैं?

No comments:

Post a Comment