Monday, September 15, 2014

Who are the most innocent

 दुनिया के सबसे मासूम चेहरे -
१ - सोता हुआ बच्चा
२- छुट्टी मांगता हुआ कर्मचारी
३- गर्ल-फ्रेंड के परिवार से मिलने गया लड़का
४- पत्नी के सामने खड़ा " बैंकॉक रिटर्न " पति
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  Floods - Call the Army
Earthquake - Call the Army
Terrorist attack - Call the Army
A child stuck in a bore well - Call the Army
Riots- Call the Army
And
For 'Ribbon Cutting'-
Call Politicians!!!!
Last year Uttarakhand,
Today Kashmir.
Any weather,
Any place,
Any war - man or nature ,
Any time :
The Indian Army is always ready.
Why dont we invite them during happy times..
dear all avoid inviting hero or heroins during opening ceremonies or award functions.
Instead invite Indian Army....
They deserve more than anybody ...
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  बाटी खाने के नियम:-
(1) बाटी जीन्स पेन्ट पहन कर
नही खानी चाहिए । बैठने
में तकलीफ होती है,बाटी कम
भाती है।
(2) बाटी खाते वक्त मोबाइल का स्विच ऑफ रखे। बात
करने से पेट में हवा जाती हैं ।जिससे एक
बाटी कम खाई
जाती हैं ।
(4)बाटी खाते वक्त सुई गिरने
जितनी भी आवाज
नही आनी चाहिए। खाते वक्त कोई बच्चा आवाज
करे
तो उसे भी लप्पड़ मेल देनी चाहिए बगैर रहम
करे।
(6) बाटी खाते वकत पंखा पास में होना चाहिए।
(7) बाटी खाते वक्त
घी की बाल्टी फुल
होनी चाहिएl
जितना घी जाएगा बाटी के साथ,
उतनी तरावट रहेगी और कुम्भकर्ण के जैसे
नींद आएगी एक दम
टेंशन फ्री।
(8)बाटी खाने के बाद
कमाना जरूरी नही है।
(9) बाटी खाने के बाद मिथुन
चक्रवर्ती की पिक्चर
नही देखनी चाहिए उससे माथा खराब
रहता हैं ,खोपड़ी घनचक्कर हो जाती है।
बाटी की महिमा:-
सोमवार हो या रविवार रोज खाओ बाटी दाल।
जिस दिन घर पे बाटी बनती हैं उस दिन घर में
खुशी का माहौल रहता हैं। बच्चे
भी सभी काम पे लग जाते हैं कोई कांदा काटने लग
जाता हैं कोई चटनी घाेटता हैं । कोई
कड़ी पत्ता लेने
चला जाता हैं ।
कोई अपने आप को दाल बनाने का उस्ताद जता कर दाल
की वाट लगाता है।
बाटी खाने के बाद दाल बाटी और लड्डू
की तारीफ़ करने
से पुण्य मिलता है और अनेकानेक जन्म के पाप नष्ट हो जाते
हैं।
कहीं कहीं तो बाटी की धूप
भी लगाते हैं। पांच पकवान
की तरह मानते हैं। बाटी खाने के बाद
आदमी को ऐसा लगता हैं की मेरे उपर कोई
कर्जा नही हैं ।
ब्राह्मण गुरु के अनुसार बाटी खाने का दिन रविवार
सही हैं।
लगातार सात दिन तक बाटी खाने से गंगा जी के घाट
पर
हज़ार ब्राह्मणों का लंगर कराने और सौ गायो का दान करने
बराबर पुन्य लगता हैं ।
"पिज़ा बर्गर छोड़ो, देसी खाना खाओ।"
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 आज का गंभीर विचार:
रिश्तों को बहुत ही सावधानी से निभाना चाहिये
...रिश्ते की डोर बड़ी नाज़ुक होती है ...जरा सी बात पे कैसे एक रिश्ता टूट जाता है, उदाहरण देखें
मूँगफली में दाना नहीं ... हम तुम्हारे नाना नहीं" 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  Sunil Gavaskar: My son is the biggest idiot of all times...
Amitabh Bachchan : No, mine is!!!
Jeetendra: Have you guys met Tushar ?
Sonia Gandhi: Guys please....
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  उस 'मेकअप' में वो बात कहाँ, जो है माथे की बिंदी में...
किसी भाषा में बात वो कहाँ, जो है हमारी हिंदी में...
।।हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ।।
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 नेता इन दिनों कुछ ऐसे गाने गुनगुना रहे होंगे...
🎼🎻🎹
सोनिया: दिल हुम हुम करे, घबराए..
🎼🎻🎹
राहूल: चॉकलेट, लाइम जूस, आईसक्रीम, टॉफियां, पहले जैसे अब मेरे शौक हैं कहां...
🎼🎻🎹
मोदी: देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए...
🎼🎻🎹
केजरीवाल: दे दाता के नाम तुझको अल्ला रक्खे। सुबह से हो गई शाम तुझको अल्ला रक्खे।
🎼🎻🎹
आडवानी: भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुंवर...
🎼🎻🎹
जसवंत सिंह: खिलौना जानकर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो...
🎼🎻🎹
अन्ना: जाने कहां गए वो दिन...
🎼🎻🎹
जयललिता: बिजली गिराने मैं हूं आई, कहते हैं मुझको हवाहवाई...
🎼🎻🎹
अशोक चव्हाण: मैया मोरी, मैं नही माखन खायो...
🎼🎻🎹
कलमाड़ी: तुझे याद न मेरी आई, किसी से अब क्या कहना...
🎼🎻🎹
उद्धव ठाकरे: मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...
🎼🎻🎹
राज ठाकरे: आ देखे ज़रा, किसमें कितना है दम...
🎼🎻🎹
गडकरी: दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके...
🎼🎻🎹
मुलायम: चांदी की साइकल, सोने की सीट, आओ चलें डार्लिंग, चलें डबल सीट...
🎼🎻🎹
मायावती: मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागन तू सपेरा...
🎼🎻🎹
राजनाथ: सपने में मिलती है, ओ कुड़ी मेरी सपने में मिलती है.....
🎼🎻🎹
और आखिर में जनता...

जनता: जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां..
🎼🎻🎹
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 Must Read
Ek chhoti bacchi apne Papa ke saath ja rahi thi.
1 Pul par Paani bahut tezi se bah raha tha.
Papa : Beta daro mat,
Mera haath pakad lo.
Bacchi : Nahi Papa Aap Mera haath pakad lo.
Papa (Muskura kar bole) :
Dono me kya Antar hai?
Bacchi : Agar main Aapka haath pakdu aur achanak kuch ho jaaye to shayad,
Me Aapka haath chhod du.
LEKIN agar Aap Mera haath pakdenge to,
Main janti hu ke chahe kuch bhi ho jaaye.
"AAP MERA HAATH KABHI NAHI CHHODENGE"
GREAT LOVE.
"Aaj bhi Bacche haath chhod dete hai,
Maa-Baap nahi"
Luv Ur Parents..
Dedicated to our "PARENT'S".
 
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट
पर मोर रहता था, और
वहीं पास एक
मोरनी भी रहती थी। एक दिन
मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि-
"हम
तुम विवाह कर लें,
तो कैसा अच्छा रहे?"
मोरनी ने पूछा- "तुम्हारे मित्र
कितने है ?"
मोर ने कहा उसका कोई मित्र
नहीं है।
तो मोरनी ने विवाह से इनकार
कर
दिया।
मोर सोचने लगा सुखपूर्वक रहने के
लिए मित्र बनाना भी आवश्यक
है।
उसने एक सिंह से.., एक कछुए से.., और
सिंह के लिए शिकार
का पता लगाने
वाली टिटहरी से.., दोस्ती कर
लीं।
जब उसने यह समाचार
मोरनी को सुनाया, तो वह तुरंत
विवाह के लिए तैयार हो गई। पेड़
पर
घोंसला बनाया और उसमें अंडे
दिए, और
भी कितने ही पक्षी उस पेड़ पर
रहते
थे।
एक दिन शिकारी आए। दिन भर
कहीं शिकार न मिला तो वे
उसी पेड़
की छाया में ठहर गए और सोचने
लगे,
पेड़ पर चढ़कर अंडे- बच्चों से भूख
बुझाई
जाए।
मोर दंपत्ति को भारी चिंता हुई,
मोर मित्रों के पास सहायता के
लिए
दौड़ा। बस फिर क्या था..,
टिटहरी ने जोर- जोर से
चिल्लाना शुरू किया। सिंह समझ
गया,
कोई शिकार है। वह उसी पेड़ के
नीचे
चला.., जहाँ शिकारी बैठे थे। इतने
में
कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर

गया।
सिंह से डरकर भागते हुए
शिकारियों ने कछुए को ले चलने
की बात सोची। जैसे ही हाथ
बढ़ाया कछुआ पानी में खिसक
गया।
शिकारियों के पैर दलदल में फँस
गए।
इतने में सिंह आ पहुँचा और उन्हें
ठिकाने
लगा दिया।
मोरनी ने कहा- "मैंने विवाह से
पूर्व
मित्रों की संख्या पूछी थी,
सो बात
काम की निकली न, यदि मित्र न
होते, तो आज हम सबकी खैर न
थी।"
अगर मित्रता सोच-समझ कर
की जाय
तो मित्रता सभी रिश्तों में
अनोखा और आदर्श
रिश्ता होता है।
और मित्र
किसी भी व्यक्ति की अनमोल
पूँजी होते हें।💸💸💸💸
=====================================
=======================================
======================================
====================================
  Modi s new project : "BLOOD ON📞104"
🚑🚑🚑From Today Onwards, '104' is going to be a special number for blood requirements.
"Blood On Call" is the name of the service.. After calling this number, blood will get delivered within Four Hour in a radius of 40kms.. Rs.450/ per bottle plus Rs.100 for transportation.
Plz forward this message Many lives can be saved by this facility........plz circulate in ur groups.🚨
=====================================
=======================================
======================================
====================================
 
Bharat ratan ka
asli haqdaar...
mary kom ka
husband hai. ...
.
.
1 to biwi...
aur wo bhi boxer..

एक दिन भगवान ने एक
आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है ?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम
बता दिया ….
भगवान हंसकर बोले – "पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर
भी रह गया …. !"
😝😝😃😃😝😝

No comments:

Post a Comment