Friday, December 5, 2014

How to cure skin in Winter...

सर्दियों में स्किन ख़ुश्क हो जाये तो-
आधा लीटर पानी में हल्दी और ज़रा सा मिल्क पावडर डाल कर उबाल लें, जब ठंडा हो जाये तो आधा कप दही डाल के मिश्रण को धूप में 4 घंटे के लिए रखें। बाद में 1 चम्मच ज़ैतून का तेल, एक देशी अंडा और एक चुटकी ज़ाफ़रान मिलाकर फेंट लें अगर ज़रूरत हो तो गरम पानी भी मिला लें। जब वो सही से पेस्ट बन जाये तो उसको डस्टबिन में फेंक दें !!
और मुँह पे कोई अच्छी कोल्ड क्रीम लगा लें।जब मार्केट में इतनी अच्छी-अच्छी क्रीम मौजूद हैं तो इन पचड़ों में पड़ कर अपना टाइम क्यों ख़राब करें
गौर से पढ़ने के लिए शुक्रिया...
मुझे गालियाँ देने से बेहतर है कि इसे आगे फारवर्ड कर दें..दिल
को सुकून मिलेगा...
===========================================
===========================================
===========================================
प्राचीन काल में जो लोग,
अपनी नींद, भोजन, हंसी, परिवार,
अन्य संसारिक सुखों को त्याग देते थे,
उन्हें संत कहा जाता था...
..
..
आज कल उन्हें....
Corporate Employeeकहा जाता है...!!!!
===========================================
===========================================
===========================================
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
कुछ जिद्दी, कुछ नक् चढ़ी हो गई है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
अब अपनी हर बात मनवाने लगी है
हमको ही अब वो समझाने लगी है
हर दिन नई नई फरमाइशें होती है
लगता है कि फरमाइशों की झड़ी हो गई है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
अगर डाटता हूँ तो आखें दिखाती है
खुद ही गुस्सा करके रूठ जाती है
उसको मनाना बहुत मुश्किल होता है
गुस्से में कभी पटाखा कभी फूलझड़ी हो गई है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
जब वो हस्ती है तो मन को मोह लेती है
घर के कोने कोने मे उसकी महक होती है
कई बार उसके अजीब से सवाल भी होते हैं
बस अब तो वो जादू की छड़ी हो गई है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है
घर आते ही दिल उसी को पुकारता है
सपने सारे अब उसी के संवारता है
दुनियाँ में उसको अलग पहचान दिलानी है
मेरे कदम से कदम मिलाकर वो खड़ी हो गई है
मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो गई है|
===========================================
===========================================
===========================================
 

No comments:

Post a Comment