Monday, October 6, 2014

some non veg and funny jokes

Whatsapp Group में कुछ सदस्य ऐसे भी होते है
जैसे सरकारी स्कूल के छात्र हो.
जो स्कूल कभी नहीं आते पर उनका रजिस्टर में नाम जरूर होता है. 😝😀😂
 
 
=============================
===========================
============================
 
 
लड़की :__आई.लव.यू.....
लड़का :__ लड़की के सर पर दुपट्टा देकर ...
हाथ पकड़ता है और कहता है ..
बहन रोज सुबह शाम मंदिर जाकर भक्ति करो ..
प्यार में कुछ नहीं रखा है ...!!
.
.
.
.
लड़के के जाने के बाद लड़की अपने हाथ में
पकड़ी पर्ची खोलती है तो लिखा होता है____
अक्ल की अंधी मरवायेगी क्या , पीछे
मेरी बीवी थी
फ़ोन पर बात करते है ...
मेरा नंबर सेव कर लो ....😜😜😜😜😜😜😜
 
=============================
===========================
============================
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;
खुशियों से झूम उठा है देखो ये संसार;
नन्हें नन्हें क़दमों से, माँ आये आपके द्वार;
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार Happy navratrti
 
=============================
===========================
============================
 😂😂WhatsApp Garba😝😝
             💃🏃👯
        👬🏃          🚶👭
     🏃                              👯
  👫            💏                  👬             👬            👰👥              👭
👭           👤🙋               👯
  👫                                👭
   💃💃            ,           🏃💃
          🚶👯           👯
                    🏃👭
   👏👏👏👏🙏👏👏👏👏
HAPPY navratri.. gm 
 
=============================
===========================
============================
: सभी मित्र बन्धुओ को नवरात्री के पावन पर्व की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाए ।
जय मातादी
 
 
इनकार किया जिन्होंने मेरा समय देखकर..?
वादा है ऐसा समय लाऊंगा की मुझसे मिलने
का भी समय लेना पड़ेगा उन्हें...
 
=============================
===========================
============================
 पति बेंकाक गया और 15 दिन तक नहीं लौटा !!
पत्नी ने mobile पर मैसेज किया ,
"" जो चीज तुम वहाँ पैसे से खरीद सकते हो ,,,
वो यहाँ मैं बेच भी सकती हूँ "" !!
पति रात को घर लौट आया !!
 
=============================
===========================
============================
हिंदुस्तान में बड़े बड़े कद तो बहुत सी हस्तियों के है लेकिन दिल अनिल अग्रवाल से किसी का भी बड़ा नही है.
दुनिया में मेटल किंग के नाम से मशहूर वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल ने जीवन की सारी कमाई का 75 प्रतिशत धन देश के गरीबों को दान करने का एलान किया है. लन्दन मे बसे अग्रवाल
का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार 21000 करोड़ रूपए है. ये अब तक किसी भी भारतीय के हाथों दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है.
अनिल अग्रवाल बिहार से हैं और कबाड़ के धंधे से छोटा व्यापार शुरू करके माइंस और मेटल के सबसे बड़े कारोबारी बने. उन्होंने कल लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वो अपनी कमाई की 75 फीसदी रकम यानि 21 हज़ार करोड़ रूपए भारत में निशुल्क शिक्षा के कई बड़े प्रोजेक्ट में दान देना चाहते है. वे भारत में ऑक्सफ़ोर्ड से बड़ी कई यूनिवर्सिटी बनाना चाहते है जो "नो प्रॉफिट नो लॉस" के नियम पर चलेंगी. अग्रवाल ने कहा की वो कई सालों से चैरिटी की दिशा में बढ़ रहे थे और आखिरकार अपने परिवार की सहमति के बाद ये रकम देश को समर्पित करने में सफल हुए.
कलमाड़ीयों, चौटालाओ, राजाओं और लालुओं के इस दौर में अनिल अग्रवाल को प्रणाम. देश के नेताओं और संपादकों के लिए ये खबर भले ही छोटी हो लेकिन मित्रों से गुजारिश है कि इस खबर को देश दुनिया तक पहुंचा दें.इससे और लोग भी प्रेरित हो.....
 
=============================
===========================
============================
कृपया ध्यान दें:: अति महत्वपूर्ण सूचना::-
-----------------------------------
आप सभी मित्रों को जानकारी दी जा रही है क़ि दिनांक 30 सितंबर 2014 से लगातार 6 अक्टूबर 2014 तक सभी बैंक बंद रहेंगे।। अतः आप सभी से अनुरोध है क़ि बैंक के सभी जरुरी कार्य आप 30 सितंबर के पहले-2 निपटा लें।।
30 सितंबर- अर्धवार्षिक लेखाबंदी
1 अक्टूबर- बैंक होलीडे
2 अक्टूबर- गांधी जयंती
3 अक्टूबर- दशहरा
4 अक्टूबर- सिर्फ 3 घंटे(आधे दिन) बैंक खुलेगा
5 अक्टूबर- रविवार
6 अक्टूबर- बकरीद
अतः जल्द से जल्द अपने बैंक के समस्त कार्य निपटा लें।। जनहित में सूचना शेयर करें।।
 
=============================
===========================
============================
 एक करोड़पति मर गया और स्वर्ग का दरवाजा खटखटाने लगा...
..
देव -- कौन हो तुम.....?
करोड़पति -- मैं धरती पर करोड़पति था..
।...
मुझे स्वर्ग में प्रवेश चाहिए..!
देव -- स्वर्ग में रहने लायक तुमने कौन सा काम किया है..?
करोड़पति -- एक बार मैंने भूखी भिखारिन को दो रूपये दिये थे..।
एक बार मेरी कार से टकराकर घायल हुए एक बच्चे को एक रूपया दिया था..
...
.देव -- और कुछ किया ?
करोड़पति -- और कुछ तो याद नही आता...
...
देव (दूसरे देव से ) भाई क्या करे इसका....?
दूसरा देव -- इसके तीन रूपये लौटाकर इसे नरक भेज दो. 
 
=============================
===========================
============================
 माता की आरती में आता है भालुओं
का झुंड..
हाथ जोड़कर करते हैं पूजा !!
बागबाहरा (महासमुंद, छत्तीसगढ़)
घुंचापाली स्थित चंडी मंदिर कौतूहल
का विषय बना हुआ है ।
यहां रोज शाम श्रद्धालुओं के साथ
आधा दर्जन भालू भी माता की आरती में
शामिल होने पहुंच रहे हैं ।
यह सिलसिला पिछले एक महीने से अनवरत
जारी है ।
भालुओं में चार शावक (भालू के बच्चे) भी हैं

इन भालुओं ने अभी तक किसी श्रद्धालु
को कोई क्षति तो नहीं पहुंचाई है, लेकिन
माता के प्रति लोगों में धार्मिक
आस्था को बढ़ाने का काम जरूर किया है

प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही होती है
वापसी :
शाम छह बजे पहाड़ी से उतरने के बाद ये भालू
मंदिर परिसर में ही रहते हैं ।
आरती के समय दोनों हाथ जोड़कर खड़े होते
हैं ।
यह बात और है कि वे सब एक जगह खड़े होने
की बजाय बिखरे हुए होते हैं ।
जब तक आरती शुरू नहीं होती, तब तक मंदिर
परिसर में यहां-वहां बैठकर वे इंतजार करते हैं

आरती के बाद ये सब
माता की नौ परिक्रमा करते हैं ।
इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर सभी वापस
पहाड़ी की ओर चले जाते हैं ।
-* जय माता दी *-
 
=============================
===========================
============================
 Dear friends, for 2nd Oct i am collecting Gandhiji's Photos. I need your help.. Ghar mein jitne bhi 50/100/500/1000 ke notes hain sab mujhe bhej do.
I JUST LOVE BAPU 😝😝😝

No comments:

Post a Comment