Wednesday, October 22, 2014

Diwali ki hardik shubkaamnaayin

Chakali ko Thoda Sa Round Ghumake,
Chivada ko Thoda Sa Tikha Banake ,💥
Ladu ko Gol Gol Banake,🔵
Aajao Saare Mood Banake 👪👬👭
Say All The Laxmi fans,
Diwali....💫
Don't Miss the Chance,
Diwali....💫
Chakali Dance,
Chivada Dance,💥
Laadu Dance,🔵
Chakali Dance......!!
Nashte me jab ye Khane Milega,
On the Spot Khana Padega,😋😋
Happy Diwali Bolna Padega...
Patake Bhi Fodna Padega....❄💥
Say All the Laxmi fan's...
Diwali....💫
Dont miss the chance,
Diwali....💫
Ladu Dance,🔵
Peda Dance,
Barfi Dance,
Ladu Dance,
Ladu Dance,🔵
Peda Dance,
Barfi Dance....
Ladu Dance 
💥💥💥

"Dipawali ki
Hardik
Hardik
Shubhecha" In advance.......
==============================
==============================
==============================
सलीम भाई की एक टांग नीली हो गयी..
हकीम:----
शायद जहर फ़ैल गया है टांग काटनी पड़ेगी...
कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी...
हाकिम:---
इस टांग में भी जहर फ़ैल रहा है इसे भी काटनी पड़ेगी...
हाकिम ने दोनों टांगे काट दी और आर्टिफिसियल टांग लगा दी..
कुछ दिन बाद आर्टिफिसियल टांग भी नीली पड़ गयी..
हाकिम :----
अब तुम्हारी बीमारी समझ में आ गयी..
सलीम भाई तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं
😄😄😄😩😜😜😩😜
==============================
==============================
==============================
Maa ki lambi umar k liye 👥5 logo ko send kro
.....,
Muje pata hai aap jarur kroge.
*MAA. MAA. MAA 💖
💖Ek Aisi Hasti Hai*

*SAMANDAR NE KAHA*
💖MAA
Ek Aisi Hasti Hain
Jo Aulad Ke Lakho Raaz.
Apne Seene Mein.
Chhupa Leti Hain.
_________________________
*Dua NE KAHAN*
💖MAA
Wo Shaksiyat Hain
Jo Har Waqt
Aulad Ke Liye Dua
Mangti Rehti Hain
_________________________
*JANNAT NE KAHAN*
💖MAA
Wo Hasti Hain
Jo Main Bhi Uske
Qadmon Tale Hoon
_________________________
*GHAR NE KAHAN*
💖MAA
Wo Hasti Hain
Jiske Bagair Main.
Kabristaan Hoon
_________________________
*KHUSHBU NE KAHAN*
💖MAA
Wo Hasti Hain
Jiske Khushbu
Se Sara Jahan
Mahek Uthta Hain
_________________________
*Allah Tala Ne Farmaya*
💖MAA
Wo Shaksiyat Hain
Jo Meri Taraf Se
Nayab Tohfa Hain
_________________________
VALUE & RESPECT UR
💖M O T H E R
A. L. W. A. Y. S
Agar internet free ho
to iss msg ko itna
felao Jitna aap
apni Maa se pyar
Karte ho..ek Msg
Maa k Nam..
==============================
==============================
==============================
सिंहस्थ-2016
सिंहस्थ के लिय 4000 हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित।
कोई 5 करोड़ श्रद्धालु का आगमन संभावित।
पेशवाई अप्रैल 2016 को।
प्रथम स्नान 22 अप्रैल।
शाही स्नान 21 मई, अन्य स्नान 9,11,17,19 मई।
एक से छह मई तक पंचक्रोशी यात्रा।
विश्व के 100 देश से भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद।
23 हजार पुलिस बल तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं में 80 हजार की तैनाती। इसमें 60 हजार वालेंटियर्स शामिल।
जमीन अधिग्रहण अगले अप्रैल से। किसानों को दो फसल का मुआवजा।
सिंहस्थ व्यवस्थाओं-निर्माण के लिये 773 करोड़ रूपये स्वीकृत।
सवा सात किलोमीटर के नये-पुराने घाटों में होगा स्नान।
दो पवित्र नदी क्षिप्रा-नर्मदा के मिलन का साक्षी बनेगा सिंहस्थ।
खान नदी डायवर्ट होगी, नहीं मिलेगा प्रदूषित जल क्षिप्रा में।
उज्जैन में आवागमन के विस्तार के लिये बाहरी रिंग रोड, आंतरिक रिंग रोड की चौकस व्यवस्था।
उज्जैन में 146 किलोमीटर शहरी रोड की मरम्मत तथा निर्माण।
सिंहस्थ क्षेत्र में 100 किलोमीटर अस्थायी सड़कें।
स्विस टेंटों में आगन्तुकों के लिये 5 सितारा व्यवस्था।

पूरे माह होंगे सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन।
मानव-कल्याण का संदेश देगा सिंहस्थ।
जय श्री महांकाल 
==============================
==============================
==============================
‬: एक हाई स्कूल का टीचर एक गांव स्कूल में जाता है ।
और एक निमाड़ी
बच्चे से पूछता है की "dark black" का मतलब क्या होता है और जवाब सुनकर वह बेहोश हो जाता है .. उसका जवाब था :- "ईन्धारो गुप्प"।। 😜😜😜😜😜😜
==============================
==============================
==============================
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
==============================
==============================
==============================
When a child needs his father's time and father keeps his mobile away,switches off the tv and gives his 100 percent to child, that moment is DHAN for the child.
When even after 20 years of wedding the husband still tells his wife ' I Love you ' and appreciate her for what she is with all honesty, those moments are DHAN for the wife.
When parents are old and they need attention and compassion from their children and when they get it, those moments are DHAN for the parents.
May your life and world be filled with all such DHAN which makes our life truly worth living. 
Happy Dhanteras!!! 
==============================
==============================
==============================
दीपावली स्पेशल
~~~~~~~~~
दीपावली में हर व्यक्ति चाहता है की लक्ष्मी उस पर मेहरान हो लक्ष्मी देवी को प्रसन्न करने और दीवाली पर धन पाने के कुछ अचूक उपाय बतलाये जा रहे है आशा है इनका प्रयोग कर पाठक गण इसका लाभ उठा सकेंगे ये उपाय इस प्रकार है
(1)-दीपावली पूजन में 11 कोड़ियां, 21 कमलगट्टा, 25 ग्राम पीली सरसों लक्ष्मीजी को चढ़ाएं (एक प्लेट में रखकर अर्पण करें)। अगले दिन तीनों चीजें लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजौरी में या जहां पैसा रखते हों वहां , रख दें।
(2)- दीपावली के दिन अशोक वृक्ष की जड़ का पूजन करने से घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है
(3)- दीपावली के दिन पानी का नया घड़ा लाकर पानी भरकर रसोई में कपड़े से ढंककर रखने से घर में बरक्कत और खुशहाली बनी रहती है
(4)- धनतेरस के दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर ऊँ बनाने से घर में लक्ष्मीजी (धन) का आगमन बना ही रहता है
(5)- नरक चतुर्दशी छोटी दीपावली को प्रात:काल अगर हाथी मिल जाए तो उसे गन्ना या मीठा जरूर खिलाने से अनिष्ठों, जटिल मुसीबतों से मुक्ति मिलती हह्य। अनहोनी से सदेव रक्षा होती है
(6)- दीपावली के पूजन के बाद शंख और डमरू बजाने से घर की दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मीजी का आगमन बना रहता है ।
(7)- दीपावली के दिन पति-पत्नी सुबह लक्ष्मी-नारायण विष्णु मंदिर जाएं और एक साथ लक्ष्मी-नारायणजी को वस्त्र अर्पण करने से कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी। संतान दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की करेगी।
(8)- दीपावली के दिन इमली के पेड़ की छोटी टहनी लाकर अपनी तिजेरी या धन रखने के स्थान पर रखने से धन में दिनोंदिन वृद्धि होती है
(9)- दीपावली के दिन काली हल्दी को सिंदूर और धूप दीप से पूजन करने के बाद 2 चाँदी के सिक्कों के साथ लाल कपड़े में लपेटकर धन स्थान पर रखने से आर्थिक समस्याएं कभी नहीं रहतीं।
(10)- दीपावली के अगले दिन गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें पुराने गुड़ की एक डेली और मीठा तेल डालकर दीपक जलाकर घर के मुख्य द्वार के बीचोंबीच रख दें। इससे घर में सुख-समृद्धि दिनों दिन बढ़ती रहेगी।
(11)- दीपावली के दिन मुक्तिधाम (श्मशानभूमि) में स्थित शिव मंदिर में जाकर दूध में शहर मिलाकर चढ़ाने से सट्टे और शेयर बाजार से धन अवश्य ही मिलता है
(12)- दीपावली के दिन नया झाड़ू खरीदकर लाएं। पूजा से पहले उससे पूजा स्थान की सफाई कर उसे छुपाकर एक तरफ रख दें। अगले दिन से उसका उपयोग करें, इससे दरिद्रता का नाश होगा और लक्ष्मीजी का आगमन बना रहेगा
(13)- दीपावली के दिन एक चाँदी की बाँसुरी राधा-कृष्णजी के मंदिर में चढ़ाने के बाद 43 दिन लगातार भगवान श्रीकृष्णजी के कोई भी मंत्र का जाप करें। गाय को चारा खिलाएं और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। निश्चय ही भगवान श्रीकृष्णजी की कृपा से आपको संतान प्राप्ति अवश्य ही होगी।
(14)- दीपावली पर गणेश-लक्ष्मीजी की मूर्ति खरीदते समय यह अवश्य ही देखें कि गणेशजी की सूड़ गणेशजी की दांयी भुजा की ओर जरूर मुड़ी हो। इनकी पूजा दीपावली में करने से घर में रिद्धि-सिद्धि धनसंपदा में बढ़ोत्तरी, संतान की प्रतिष्ठा दिनोंदिन बढ़ती है
(15)- भाईदूज के एक दिन एक मुट्ठी साबुत बासमती चावल बहते हुए पानी में महालक्ष्मीजी का स्मरण करते हुए छोड़ने से धन्य-धान्य में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती है
(16)- आंवले के फल में, गाय के गोबर में, शंख में, कमल में, सफेद वस्त्रों में लक्ष्मीजी का वास होता है इनका हमेशा ही प्रयोग करें। आंवला घर में या गल्ले में अवश्य ही रखें।
(17)- दीपावली के दिन हनुमान मंदिर में लाल पताका चढ़ाने से घर-परिवार की उन्नति के साथ ख्याति धन संपदा बढ़ाती है
(18)- नरक चतुर्दशी की संध्या के समय घर की पश्चिम दिशा में खुले स्थान में या घर के पश्चिम में 14 दीपक पूर्वजों के नाम से जलाएं, इससे पितृ दोषों का नाश होता है तथा पितरों के आशीर्वाद से धन-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है

No comments:

Post a Comment